केन विलियमसन ने 1 रन की जीत के साथ रचा इतिहास, तोड़ा 129 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पहली पारी में पिछड़ने के बाद फॉलोऑन खेलने उतरी न्यूजीलैंड के लिए विलियमसन ने 282 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 132 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए इस मुकाबले में 1 रन से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही विलियमसन के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। टेस्ट मैच में फॉलोऑन मिलने के बाद मिली जीत में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में विलियमसन चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
129 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
विलियमसन ने इंग्लैंड के एल्बर्ट वॉर्ड का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साल 1894 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में फॉलोऑन मिलने के बाद 117 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलाई थी।
वीवीएस लक्ष्मण (281), राहुल द्रविड़ (180) औऱ इयान बॉथम (149) इस लिस्ट में विलियमसन से आगे हैं।
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन
प्लेयर ऑफ द मैच बने विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उनके 92 टेस्ट मैच की 161 पारियों में 7797 रन हो गए हैं। उन्होंने पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर का रिकॉर्ड तोड़ा। टेलर ने 112 टेस्ट की 196 पारियों में 7683 रन बनाए थे। विलियमसन से टेस्ट करियर का यह 26वां शतक है। इतने शतक जड़ने वाले विलियमसन अपने देश के इकलौते खिलाड़ी हैं।
न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 1 रन से हराकर इतिहास रच दिया। भारत और इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड 146 साल के टेस्ट इतिहास में तीसरी ऐसी टीम बनी है जो फॉलोऑन मिलने के बाद मुकाबला जीती है। इसके अलावा दूसरी बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने एक रन से टेस्ट जीता है। न्यूजीलैंड की इस एतेहासिक जीत के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।