केन विलियमसन ने दोहरा शतक ठोककर तोड़ा ब्रायन लारा का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले देश के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Sat, Mar 18 2023 10:18 IST
केन विलियमसन ने दोहरा शतक ठोककर तोड़ा ब्रायन लारा का अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले देश के पहले (Image Source: Google)

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने श्रीलंका के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। विलियमसन ने 296 गेंदों में 23 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 215 रन की पारी खेली।

ब्रायन लारा को छोड़ा पीछे

इस दोहरे शतक के साथ विलियमसन ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विलियमसन टेस्ट में लगातार सबसे ज्यादा साल दोहरे शतक (कम से कम एक) जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 2019 से 2023 लगातार पांच साल तक उन्होंने दोहरे शतक लगाए हैं। बता दें कि विलियमसन के टेस्ट करियर का यह छठा दोहरा शतक है। विलियमसन ने मार्वन अट्टापट्टू और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा। इन दोनों दिग्गजों ने लगातार चार साल तक यह कारनामा किया था। 

8000 रन पूरे

इस दोहरे शतक के साथ विलियमसन ने टेस्ट में उनके 8000 रन पूरे हो गए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विलियमसन के 94 मैच की 164 पारियों में 8124 रन हो गए हैं।

17000 इंटरनेशनल रन

विलियमसन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 17000 रन पूरे हो गए हैं। रॉल टेलर के बाद न्यूजीलैंड के लिए ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। संन्यास ले चुके टेलर के नाम तीन फॉर्मेट में खेली गई 510 पारियों में 18199 रन दर्ज हैं, वहीं विलियमसन की 402 पारियों में 17142 रन हो गए हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

विलियमसन के अलावा हेनरी निकल्स ने नाबाद 200 रन की पारी खेली। उन्होंने 240 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 4 छक्के जड़े। न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 580 रन बनाकर पहली पारी घोषित की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें