VIDEO: विलियमसन ने कहा गुजरात टाइटंस को गुड बाय, जाते-जाते दिया इमोशनल मैसेज
आईपीएल 2023 का पहला मैच बेशक गुजरात टाइटंस ने जीत लिया हो लेकिन इस मैच में हार्दिक पांड्या को एक ऐसा झटका लगा जिसकी भरपाई कर पाना लगभग नामुमकिन होगा। गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू कर रहे केन विलियमसन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे जिसके चलते वो पूरे सीजन से ही बाहर हो गए हैं।
अब विलियमसन अपने वतन वापस लौट रहे हैं और जाते-जाते उन्होंने अपनी टीम को एक इमोशनल गुड बाय किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गुजरात टाइटंस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विलियमसन कार में बैठ रहे होते हैं और कहते हैं, 'अपनी टीम को इतनी जल्दी छोड़कर जा रहा हूं, बुरा लग रहा है। मुझे इस कैंप की बहुत याद आएगी। जल्द ही आप लोगों से मिलता हूं।'
विलियमसन चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और अपनी टीम के लिए छक्का बचाने के चक्कर में वो अपना घुटना चोटिल करवा बैठे। इस चोट के लगते ही अंदेशा हो गया था कि विलियमसन टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते हैं और आखिरकार ऐसा ही हुआ। अभी तक गुजरात ने विलियमसन की रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है ऐसे में इस खबर पर भी नजर रहेगी कि वो किस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में चुनते हैं।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
अगर मौजूदा सीजन की बात करें तो फिलहाल डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने अच्छी शुरुआत करके दिखा दिया है कि वो इस साल अपने खिताब का बचाव करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि डेविड मिलर के लौटने के बाद इस खतरनाक टीम को कौन रोक पाता है।