IPL 2025: ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले केन विलियमसन की हुई IPL में एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर

Updated: Fri, Mar 21 2025 17:27 IST
IPL 2025: ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले केन विलियमसन की हुई IPL में एंट्री, इस रोल में आएंगे नजर
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में एंट्री हो चुकी है। जी हां, आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में अनसोल्ड रहने के बाद भी वो टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि वो इस सीजन में एक कमेंटेटर के तौर पर आईपीएल 2025 का हिस्सा होंगे।

विलियमसन, जिन्होंने आखिरी बार गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए खेला था, को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने रिलीज़ कर दिया था। फ्रैंचाइज़ी ने केवल पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया और विलियमसन को जाने देने का फैसला किया। गुजरात ने उन्हें पिछले सीज़न में 2 करोड़ में खरीदा था।

पिछले कुछ सालों में चोटों के कारण उनका आईपीएल में प्रदर्शन सीमित रहा है। गुजरात टाइटन्स में शामिल होने के बाद से, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने केवल तीन मैच खेले हैं। हालांकि, उनका कुल आईपीएल रिकॉर्ड प्रभावशाली बना हुआ है, जिसमें 79 मैचों में 2,128 रन हैं। भले ही वो आईपीएल 2025 में नहीं खेलेंगे, लेकिन विलियमसन फिर भी एक्शन में रहेंगे। उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के लिए कराची किंग्स ने चुना है, जहां वो अपने पूर्व सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथी डेविड वार्नर के साथ फिर से खेलेंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

विलियमसन को शुरुआत में PSL 2025 की नीलामी में प्लैटिनम श्रेणी में नहीं खरीदा गया था, लेकिन कराची किंग्स (KK) ने उन्हें PSL ड्राफ्ट के पूरक दौर में खरीद लिया। पहली बार, PSL और IPL साथ-साथ चलेंगे। PSL का 10वां संस्करण 8 अप्रैल से 19 मई तक निर्धारित है, जबकि IPL 22 मार्च से शुरू होगा। इसका मतलब है कि विलियमसन को अपनी प्रतिबद्धताओं में फेरबदल करना पड़ सकता है, संभवतः कुछ PSL मैच मिस करने पड़ सकते हैं। हालांकि वो IPL 2025 में मैदान पर नहीं होंगे, लेकिन फैंस उनकी कमेंट्री का आनंद ले सकेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें