चोट के कारण चौथे टी-20 से बाहर हुए केन विलियमसन, टिम साउदी करेंगे कप्तानी !

Updated: Fri, Jan 31 2020 12:03 IST
twitter

31 जनवरी। भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेते हुए न्यूजीलैंड में इतिहास पहले ही रच दिया है, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम की भूख शांत नहीं हुई होगी और टीम शुक्रवार को होने वाले चौथे टी-20 में लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

वहीं न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। चोट की वजह से केन विलियमसन चौथे टी-20 से बाहर हो गए हैं। केन विलियमसन की जगह टिम साउदी को चौथे टी-20 में कीवी टीम की कप्तानी दी गई है।

केन विवियमसन के बायें कंधे में चोट लगी है जिसके कारण वो अब चौथे टी-20 में न्यूजीलैंड टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे। अब ये देखना है कि नए कप्तान के साथ चौथे टी-20 में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड हरा पाएगी या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें