VIDEO : क्या ये 'शॉट ऑफ द टूर्नामेंट' है ? बैकफुट पर जाकर विलियमसन ने जड़ा छक्का
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली। हैदराबाद की टीम ने165 रनों के लक्ष्य को आसानी के साथ 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
हैदराबाद के लिए डेब्यू करने वाले जेसन रॉय और कप्तान केन विलियमसन ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली। हालांकि, इस दौरान फैंस को विलियमसन के बल्ले से एक अद्भुत शॉट भी देखने को मिला। कमेंटेटर्स ने तो इस शॉट को 'शॉट ऑफ द टूर्नामेंट' तक कह दिया।
विलियमसन ने ये शॉट 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर खेला। ये ओवर स्पिनर महिपाल लोमरोर डाल रहे थे। विलियमसन ने आगे डाली गई इस गेंद को बैकफुट पर जाकर लॉन्ग ऑफ और कवर्स के बीच में से छक्के के लिए खेल दिया। इस छक्के को देखकर हर कोई हैरान था और यही कारण है कि इस शानदार बल्लेबाज़ की तारीफ हो रही है।
केन विलियमसन का अद्भुत छक्का देखने के लिए क्लिक करें
विलियमसन ने इस अद्भुत शॉट के अलावा और भी कई लाजवाब स्ट्रोक खेले और अपनी टीम को मैच जीतने में मदद की। विलियमसन ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाज़ी करते हुए 41 गेंदों में 51 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला।