विराट कोहली का महारिकॉर्ड खतरे में,केन विलियमसन को पाकिस्तान वनडे ट्राई सीरीज में बनाने होंगे 190 रन
Pakistan New Zealand South Africa ODI Tri Series 2025: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के पास पाकिस्तान मे होने वाली वनडे सीरीज में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पाकिस्तान,न्यूजीलैंड के अलावा ट्राई सीरीज में तीसरी टीम साउथ अफ्रीका की है।
न्यूजीलैंड अपना पहला मैच 8 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ और 10 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा मैच खेलेगी। वहीं अगर फाइनल में पहुंचती है तो 14 फरवरी को दोबारा मैदान पर उतरेगी। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबले दोपहर 2.30 बजे से होंगे।
वनडे मे 7000 रन
विलियमसन ने अभी तक खेले गए 165 वनडे मैच की 157 पारियों में 48.64 की औसत से 6810 रन बनाए हैं। अगर वह इस सीरीज में 190 रन बना लेते हैं तो वनडे में 7000 रन पूरे करने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक रॉस टेलर, स्टीफन फ्लेमिंग, मार्टिन गुप्टिल और नाथन एस्टल ने ही यह कारनामा किया है।
विराट कोहली को पछाड़ने का मौका
वनडे में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 161 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। विलियमसन के पास इस लिस्ट में कोहली को पछाड़ने का मौका होगा। 150 पारियों के साथ हाशिम अमला पहले नंबर पर हैं।
वनडे में सबसे तेज 7000 रन
हाशिम अमला- 150 पारी
विराट कोहली- 161 पारी
एबी डी विलियर्स- 166 पारी
सौरव गांगुली- 174 पारी
रोहित शर्मा- 181 पारी
गौरतलब है कि विलियमसन 14 महीने बाद इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। विलियमसन ने आखिरी वनडे मैच 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेला था।
वनडे ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।