Champions Trophy 2025: Kane Williamson का कमाल, भारत के खिलाफ 81 रन ठोककर बनाया खास रिकॉर्ड 

Updated: Sun, Mar 02 2025 21:31 IST
Image Source: Twitter

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने रविवार (2 मार्च) को भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में शानदार पारी से इतिहास रच दिया। 

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन ने 120 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 81 रन की पारी खेली  और अक्षर पटेल की गेंद पर स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे। बता दें कि 9 साल बाद ऐसा हुआ है कि वनडे में विलियमसन स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। 

रॉस टेलर को छोड़ा पीछे

विलियमसन बतौर न्यूजीलैंड खिलाड़ी भारत के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। विलियमसन का इस फॉर्मेट में 29 पारी में भारत के खिलाफ यह 12वां पचास प्लस स्कोर है। इस लिस्ट में उन्होंने रॉस टेलर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत के खिलाफ 34 वनडे पारियों में 11 पचास प्लस स्कोर बनाए थे।

भारत के खिलाफ कमाल 

भारत के खिलाफ आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा पचास प्लस बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने तीसरी बार यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग (4 पचास प्लस स्कोर) ही उनसे आगे हैं। 

अपनी इस पारी के दौरान विलियमसन ने 77 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया यह चौथा सबसे धीमा अर्धशतक है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

विलियमसन जब बल्लेबाजी करने आए तो न्यूजीलैंड का स्कोर 4 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन था। इसके बाद विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला और एक छोर पर बने रहे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें