केन विलियमसन 100वें टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास, तोड़ सकते हैं डी विलियर्स और डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड

Updated: Wed, Mar 06 2024 11:52 IST
केन विलियमसन 100वें टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास, तोड़ सकते हैं डी विलियर्स और डेविड वॉर्नर का रिकॉर (Image Source: Google)

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson 100th Test) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार (8 मार्च) के क्राइस्टचर्च के मैदान पर अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेलने उतरेंगे। हालांकि चोट के कारण यहां तक का उनका सफर थोड़ा लंबा रहा। नाथन लियोन, जो रूट, विराट कोहली, डेविड वर्नर,बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो। यह सब वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विलियमसन के बाद टेस्ट डेब्यू किया। लेकिन उनसे पहले 100 टेस्ट खेल चुके हैं और खेलेंगे। सीरीज के इस दूसरे औऱ आखिरी मुकाबले में विलियमसन के पास कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। 

 

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन

न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रॉस टेलर को पछाड़कर पहले स्थान पर आने के लिए विलियमसन को 168 रनों की दरकार है।  विलियमसन तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 353 मैचों की 318 पारियों में 18032 रन बना चुके हैं। वहीं टेलर के नाम 450 मैच की 510 पारियों में 18199 रन दर्ज हैं। 

100वें टेस्ट से पहले रन

100वें टेस्ट मैच से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विलियमसन तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। विलियमसन ने पहले 99 टेस्ट में 55.25 की औसत से 8675 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में वह पाकिस्तान के यूनिस खान (8594) को पीछे छोड़ेंगे।  

3 दिग्गजों को पछाड़ने का मौका

विलियमसन अगर 112 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डेविड वॉर्नर (8786), वीवीएस लक्ष्मण (8781) और एबी डी विलियर्स (8765) जैसे दिग्गजों को पछाड़ देंगे। 

100 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा शतक

विलियमसन अगर इस मैच में शतक जड़ लेते हैं 100वें टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। स्मिथ ने पहले 100 टेस्ट में 32 शतक जड़े थे, वहीं विलियमसन 99 टेस्ट में 32 शतक लगा चुके हैं। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में विलियमसन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पहली पारी में वह बिना खाता खोले रनआउट हो गए थे औऱ दूसरी पारी में सिर्फ 9 रन बनाए थे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें