Kane Williamson ने चुनी अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन, विराट कोहली को नहीं दी जगह, धोनी-सहवाग टीम में

Updated: Sun, Jun 15 2025 13:12 IST
Image Source: AFP

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson Test XI) ने 21वीं सदी की अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन चुनी है। अपनी इस टीम में उन्होंने विराट कोहली को जगह नहीं दी  है। विलियमसन और विराट अंडर-19 क्रिकेट के दिनों से ही मैदान पर एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे हैं। लेकिन मैदान के बाहर भी उनके बीच बहुत अच्छी दोस्ती है। बता दें कि हाल ही में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है और उनके नाम इस फॉर्मेट में 9000 से ज्यादा रन दर्ज हैं। 

विलियमसन ने अपनी इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के 4, भारत के 3, साउथ अफ्रीका के 2, श्रीलंका औऱ पाकिस्तान के 1-1 खिलाड़ी को जगह दी है। उन्होंने इस टीम में न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। 

बता दें कि विलियमसन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। विलियमसन ने 105 टेस्ट की 186 पारियों में 9276 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 33 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं। 

ईएसपीएनक्रिकइनफो से बातचीत में चुनी गई अपनी टीम में विलियमसन ने अपनी टीम में मैथ्यू हेडन औऱ वीरेंद्र सहवाग को बतौर ओपनर चुना है। नंबर 3 पर रिकी पोंटिंग को रखा है औऱ उन्हें ही कप्तान भी चुना है। इसके बाद मिडल ऑर्डर में सचिन तेंदुलकर, स्टीव स्मिथ और एबी डी विलियर्स को रखा है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को चुना है।  

गेंदबाजी डिपार्टमेंट में तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को चुना है। जिसमें डेल स्टेन, शोएब अख्तर, ग्लेन मैग्राथ और मुथैया मुरलीधरन का नाम शुमार है। 

केन विलियमसन द्वारा चुनी गई 21वीं सदी की बेस्ट टेस्ट इलेवन

Also Read: LIVE Cricket Score

मैथ्यू हेडन, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, स्टीव स्मिथ, एबी डी विलियर्स, एमएस धोनी (विकेटकीपर), डेल स्टेन, शोएब अख्तर, ग्लेन मैग्राथ, मुथैया मुरलीधरन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें