केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी, टिम साउदी बने नए कप्तान
केन विलियमसन (Kane Williamson) ने न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है, तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) को नया कप्तान बनाया गया है। विलियमसन वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी करते रहेंगे। विलियमसन ने 2016 में ब्रैंडन मैकुलम की जगह यह जिम्मेदारी संभाली थी और उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 38 टेस्ट खेले, जिसमें 22 में जीत मिली।
विलियमसन ने कहा, “ टेस्ट क्रिकेट में ब्लैककैप्स की कप्तानी करना अविश्वसनीय रूप से विशेष सम्मान रहा। मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट खेल का शिखर है और इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करने की चुनौतियों का आनंद उठाया।”
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
विलियमसन ने आगे कहा, “ कप्तानी में मैदान और उससे बाहर वर्कलोड बढता है और मेरे करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि इस फैसले के लिए यह सही समय है। न्यूजीलैंड क्रिकेट से विचार-विमर्श के बाद हमने महसूस किया कि अगले 2 साल में दो वर्ल्ड कप हैं, इसलिए वाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी जारी रखना बेहतर होगा।”
विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड क्रिकेट को कई बेहतरी पल मिले। जून 2021 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया और टेस्ट रैंकिंग में टीम नंबर 1 बनी।
34 साल के साउदी विलियमसन की गैरमौजूदगी में 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी कर चुके हैं। टॉम लैथम को न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की उप-कप्तानी सौंपी गई है।
इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। जहां उसे दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
टिम साउदी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग