VIDEO: विलियमसन ने पकड़ा गज़ब का कैच, रोहित शर्मा सिर्फ ऐसे ही हो सकते थे आउट

Updated: Wed, Nov 15 2023 16:36 IST
VIDEO: विलियमसन ने पकड़ा गज़ब का कैच, रोहित शर्मा सिर्फ ऐसे ही हो सकते थे आउट (Image Source: Google)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 15 नवंबर को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में एक बार फिर से अच्छी शुरुआत की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए, शर्मा ने शुरुआत से ही कीवी गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। ऐसा लग रहा था कि वो इस मैच में एक बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन केन विलियमसन उनके रास्ते में आ गए।

रोहित शर्मा ने अपनी 29 गेंदों की 47 रन की पारी के दौरान चार चौके और चार छक्के लगाए। वो बड़ी पारी खेलने की ओर अग्रसर थे लेकिन टिम साउदी की गेंद पर गलत शॉट मारकर वो आउट हो गए लेकिन साउदी की गेंद से ज्यादा केन विलियमसन के कैच को क्रेडिट देना चाहिए क्योंकि अगर विलियमसन की जगह वहां कोई और फील्डर होता तो शायद ये कैच पूरा ना हो पाता।

ये 9वें ओवर में साउदी द्वारा डाली गई धीमी गेंद थी जिस पर रोहित शर्मा ने मिड-ऑफ फील्डर के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन यहां वो शॉट को टाइम नहीं कर पाए। गेंद हवा में काफी ऊपर चली गई और केन विलियमसन ने दबाव में भागते हुए अपनी आंखें नहीं हटाई, वो किसी तरह गेंद के नीचे पहुंचे और एक शानदार कैच पकड़ लिया। उनके इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

अगर इस मैच मेंं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो वो इस प्रकार हैं।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

Also Read: Live Score

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें