कोविड वैक्सीन लगने के बाद मुसीबत में फंसे कुलदीप यादव, कानपुर प्रशासन ने बनाई जांच कमिटी
भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपने गृह नगर कानपुर में प्रशासन की चपेट में आ गए है। हैरानी की बात यह है कि ये घटना कोविड वैक्सीन लेने के वजह से हुआ।
दरअसल लोकल प्रशासन का कहना है कि भारतीय स्पिनर ने कोरोना वायरस की वैक्सीन अपने गेस्ट हाउस पर मेडिकल अधिकारियों को बुलाकर लगाया जबकि वो हॉस्पिटल नहीं गए जहां उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
कुलदीप को यह वैक्सीन शनिवार को लगा और उसके बाद इस गेंदबाज ने खुद को कोविड-19 वैक्सीन लगती हुए एक फोटो अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने सभी जनता से कोविड की वैक्सीन लगाकर खुद को सुरक्षित करने की मांग की।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा,"जब भी मौका मिले तुरंत टीका लगवाएं। सुरक्षित रहें क्योंकि covid-19 के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की आवश्यकता है।"
खबरों की माने तो यादव को यह वैक्सीन कानपुर के नगर निगम गेस्ट हाउस पर लगी। लेकिन उन्हें इसके लिए गोविंद नगर के जागेश्वर हॉस्पिटल जाना था।
कानपुर के जिला अधिकारी आलोक तिवारी ने कहा कि एडम अतुल कुमार से मामले में पूछताछ और खोजबीन को कहा गया है।