यो- यो टेस्ट को लेकर महान कपिल देव का आ गया बयान, हर किसी को जानना बेहद जरूरी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

27 जून। यो- यो टेस्ट की प्राथमिकता को लेकर महान कपिल देव ने एक खास बयान दिया है। कपिल देव ने सीधे तौर पर कहा कि यदि आप क्रिकेट खेलने के लिए फिट हैं तो यो- यो पास करना या फेल होना पहली प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए।

कपिल देव ने फुटबॉल के पूर्व दिग्गज डिएगो माराडोना का उदाहरण देते हुए कहा कि ' डिएगो माराडोना भी उतने तेज नहीं थे लेकिन जब मैदान पर उनके पास गेंद आती थी तो वो कमाल की तेजी दिखाते थे।

ऐसे में कपिल देव ने कहा कि यदि कोई खिलाड़ी फिट है लेकिन यो- यो में फेल हो जाते हैं तो उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए कि टीम से बाहर हो जाएं।

दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

गौरतलब है कि युवा दिग्गज संजू सैमसन यो- यो टेस्ट में फेल हो गए थे जिसके कारण भारत ए टीम से बाहर होना पड़ा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें