यूएस ओपन में हुई फैंस की चांदी, वायरल हो रहा है एमएस धोनी का VIDEO
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर ना के बराबर एक्टिव हैं जबकि फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। ऐसे में माही को कहीं भी अगर आप देखने में सफल हुए हैं तो आप बहुत लक्की हैं। फिलहाल आप कह सकते हैं कि यूएस ओपन 2022 देखने पहुंचे फैंस काफी लक्की हैं क्योंकि माही का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो यूएस ओपन देखने पहुंचे हुए थे।
इतना ही नहीं फैंस को एक साथ दो वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान एक साथ देखने को मिले क्योंकि कपिल देव भी इन दिनों यूएस ओपन 2022 का लुत्फ उठा रहे हैं और वो भी आर्थर ऐश स्टेडियम में भीड़ के बीच देखे गए। इन दोनों पूर्व कप्तानों को एक साथ देखकर फैंस अपने ज़ज्बात काबू नहीं कर पाए और वायरल वीडियो पर अपने कमेंट्स की बौछार कर दी।
आपको बता दें कि महान कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम 1983 में वर्ल्ड कप जीत चुकी है और एमएस धोनी की कप्तानी में भारत 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीत चुका है। इतना ही नहीं एमएस धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां जीती हैं।
इन दोनों का ये वायरल वीडियो ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ”यूएस ओपन में भारतीय क्रिकेट रॉयल्टी. दो पूर्व भारतीय विश्व कप विजेता कप्तान, एमएस धोनी और कपिव देव ने आर्थर ऐश में स्टैंड की शोभा बढ़ाई। इस मैच में दो युवा भविष्य के चैंपियंस 5 घंटे 15 मिनट तक खेले।”
Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard
एमएस धोनी और कपिल देव जो मुकाबला देखने पहुंचे थे वो मैच 19 साल के कार्लोस अल्कराज और 21 साल के जैनिक सिनर के बीच था। 5 सेट तक चले मैच में अल्कराज ने सिनर को 6-3, 6-7, 6-7, 7-5, 6-3 से हराया।