कपिल देव, अंशुमन गायकवाड और शांता रंगास्वामी मिलकर चुनेगे भारतीय महिला टीम का नया कोच

Updated: Tue, Dec 11 2018 17:41 IST
Twitter

11 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को महिला क्रिकेट टीम के नए कोच के चयन के लिए एड-हॉक कमिटि के गठन की घोषणा की है। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली की क्रिकेट एडवायजरी कमिटि (सीएसी) की ओर से कोच के चयन की जिम्मेदारी लेने से इनकार किए जाने के बाद बीसीसीआई ने एड-हॉक कमिटि का गठन किया है। 

बोर्ड ने कहा, "महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के चयन के लिए विभिन्न उम्मीदवारों के साक्षात्कार हेतु एड-हॉक कमिटि का गठन किया गया है, जिसमें कपिल देव, अंशुमन गायकवाड और शांता रंगास्वामी जैसे दिग्गज पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं।"

बीसीसीआई ने कहा कि उम्मीदवारों का साक्षात्कार मुंबई में 20 दिसम्बर को बोर्ड के मुख्यालय में किया जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें