क्या हम चाहते हैं कि वो जीवन भर खेलता रहे? धोनी के आईपीएल से संन्यास पर कपिल देव की दो टूक
क्या आईपीएल 2023 के बाद एमएस धोनी रिटायरमेंट ले लेंगे? हमें पता है कि आप भी इसी सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन शायद इस सवाल का जवाब आपको सिर्फ एक शख्स ही दे सकता है और वो खुद एमएस धोनी हैं। आज यानि 29 मई को आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाना है और शायद इस मैच के खत्म होते ही हमें पता चल जाए कि धोनी आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे या ये फाइनल उनके करियर का आखिरी मैच है।
फिलहाल एमएस धोनी और उनके आईपीएल संन्यास को लेकर चल रही तमाम बातें अभी खत्म होती नहीं दिख रही हैं। अब धोनी की रिटायरमेंट को लेकर भारत के दिग्गज और 1983 के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने भी अपनी राय रखी है। एबीपी न्यूज से बात करते हुए, कपिल ने धोनी की सराहना भी की और ये भी उल्लेख किया कि एमएस धोनी जीवन भर नहीं खेलते रहेंगे।
एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में कपिल देव ने कहा, "वो 15 साल से आईपीएल खेल रहा है। ऐसा क्यों है कि हम केवल धोनी के बारे में बात कर रहे हैं? उसने अपना काम किया है। हम उससे और क्या चाहते हैं? क्या हम चाहते हैं कि वो जीवन भर खेले? ऐसा नहीं होने जा रहा है इसके बजाय हमें उसका आभारी होना चाहिए कि वो 15 साल तक खेला। वो अगले साल खेले या नहीं, जाने से पहले उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने भले ही बड़े रन नहीं बनाए हों, लेकिन उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया और ये दिखाता है कि क्रिकेट के खेल में एक कप्तान का महत्व क्या है।"
Also Read: किस्से क्रिकेट के
कहीं न कहीं कपिल देव ने सच्चाई बयां की है और ये सच्चाई हर फैन भी जानता है लेकिन हम यही दुआ करते हैं कि धोनी जितना हो सके वो खेलते रहें। वहीं, अगर आईपीएल फाइनल की बात करे तो इस मैच को आज यानि रिजर्व डे पर खेला जाना है और अगर बारिश फिर से मैच में बाधा डालती है और किसी वजह से ये मैच पूरा नहीं हो पाता है तो आईपीएल 2023 लीग चरण की अंक तालिका के अंत में शीर्ष पर रहने के आधार पर गुजरात टाइटंस को 2023 संस्करण के चैंपियन के रूप में ताज पहनाया जाएगा।