कपिल देव ने भी किया दीप्ति शर्मा का बचाव, बोले, 'बहस करने से अच्छा आसान नियम बनाओ'

Updated: Tue, Sep 27 2022 10:54 IST
Kapil Dev

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा बीते दिनों में काफी चर्चा में रही। दरअसल, भारत इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड की बैटर चार्लोट डीन को बार-बार जल्दी क्रीज छोड़ने के बाद मांकडिंग करते हुए आउट कर दिया था। इस घटना के बाद इंग्लैंड के प्लेयर्स और इंग्लिश मीडिया ने स्पिरिट ऑफ क्रिकेट की बात करते हुए दीप्ति को खूब घेरा, लेकिन अब वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव भारतीय खिलाड़ी के बचाव में उतर चुके हैं।

दरअसल, कपिल देव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में उन्होंने चर्चित घटना की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि ऐसी सिच्युएशन में ज्यादा डिबेट से बेहतर एक आसान सा नियम होना चाहिए। बल्लेबाज़ को रन नहीं दिया जाना चाहिए। इसे शॉट रन माना जाना चाहिए। मेरे अनुसार यह एक अच्छा समाधान हो सकता है।'

बता दें कि कपिल देव से पहले भी कई दिग्गज दीप्ति शर्मा का बचाव कर चुके हैं। महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी मुकाबले के बाद यह साफ कर दिया था कि वह उनके खिलाड़ियों के साथ है। उन्होंने कहा था कि दीप्ति ने मैदान पर जो कुछ भी किया वह नियमों के अनुसार किया इसलिए उनके अनुसार कुछ भी गलत नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि हाल ही में इस घटना पर दीप्ति शर्मा ने भी अपनी बात रखी थी। स्टार ऑलराउडंर ने कहा था कि नॉन-स्ट्राइक पर खिलाड़ी बार-बार बाहर निकल रही थी जिसके लिए उन्हें कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन इसके बाद भी जब उन्होंने गलती दोहराई तब उन्होंने बल्लेबाज़ को रन आउट कर दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें