कपिल देव ने 1983 विश्व कप जीत के भावुक पलो को किया याद

Updated: Wed, Dec 22 2021 14:58 IST
Image Source: Google

स्पोर्ट्स ड्रामा '83' गुरुवार को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने निर्माताओं द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में 1983 में विश्व कप जीतने से जुड़े भावुक पलों को याद किया। इस वीडियो में कपिल ने 1983 में विश्व कप जीतने के अपने अनुभवों को याद किया।

उन्होंने कहा, 'भारत के लिए खेलना एक सपना था और इससे भी बड़ा सपना राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनना था। मैंने लॉर्डस की बालकनी में विश्व कप उठाने की कभी कल्पना नहीं की थी।'

इस क्लिप में कैप्शन दिया गया, 'द हरियाणा हरिकेन, कपिल देव सर ने सभी के साथ ऐतिहासिक पलों के अनुभव को साझा किया! '83' आने में 2 दिन बाकी। 24 दिसंबर, 2021 को '83' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हो रही है। ये 3डी में आ रही है।'

'83' में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी भारत के लिए कपिल देव के नेतृत्व में 1983 का विश्व कप जीतने के बारे में है।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

यह फिल्म 23 दिसंबर को दुनिया भर में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें