WATCH: कर्ण ने झटके विकेट, हार्दिक ने लिए फैसले, लेकिन सुर्खियों में सिर्फ रोहित शर्मा? मंजरेकर और बांगड़ ने जताई नाराज़गी

Updated: Mon, Apr 14 2025 18:50 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर सीज़न की दूसरी जीत दर्ज की। मगर मैच के बाद जो चर्चा सबसे ज्यादा हुई, वो थी रोहित शर्मा के "ताकतवर सुझावों" की। सोशल मीडिया और यहां तक कि ब्रॉडकास्टर्स ने भी जीत का क्रेडिट रोहित के एक सुझाव को देना शुरू कर दिया – जिसमें उन्होंने कर्ण शर्मा को नई गेंद से अटैक में लाने की बात की थी।

लेकिन  इस पर दो पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मंजरेकर और संजय बांगड़ ने खुलकर नाराज़गी जाहिर की। उनका कहना था कि जीत का सारा श्रेय सिर्फ रोहित को देना बिल्कुल गलत है।

स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान संजय मंजरेकर ने साफ कहा कि, "अगर सुझाव गलत होता तो हार्दिक को ही दोष मिलता। फिर जब फैसला सही निकला तो क्रेडिट भी हार्दिक को ही मिलना चाहिए। हार्दिक की कप्तानी पर पहले से सवाल उठते रहे हैं, ऐसे में उनके लिए यह जीत बेहद अहम है।"

संजय बांगड़ ने भी मंजरेकर की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "कर्ण शर्मा ने बीच के ओवरों में दिल्ली का मिडल ऑर्डर तोड़ दिया, वहीं हार्दिक ने उन्हें उस समय गेंद थमाई जब टीम को विकेट की सबसे ज्यादा ज़रूरत थी। ऐसे में केवल सुझाव देने वाले को हीरो बनाना सही नहीं है।"

यहां देखिए VIDEO:

मैच की बात करें तो...
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 205/5 का स्कोर खड़ा किया। तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए, जबकि रियान रिकेल्टन (41), सूर्यकुमार यादव (40) और नमन धीर (38*) ने भी दमदार योगदान दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन कर्ण शर्मा के स्पेल ने मिडल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने 3 अहम विकेट झटके। करुण नायर ने अकेले दम पर 89 रन (12 चौके, 5 छक्के) की शानदार पारी खेली और अभिषेक पोरेल (33) के साथ 119 रन की साझेदारी भी की, मगर अंत में लगातार 3 रन आउट्स ने दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टीम 193 रन पर ऑल आउट हो गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें