करूण नायर ने तोड़ा गब्बर और हिट मैन रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को..बने सबसे बड़े रिकॉर्डधारी
19 दिसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में करूण नायर ने कमाल कर दिखाया है। अपने पहले टेस्ट सेंचुरी को दोहरा शतक में बदल कर नायर ने इतिहास रच दिया है। करूण नायर का यह तीसरा टेस्ट है और तीसरे टेस्ट मैच में ही ऐसा कारनामा कर दिखाया है। बेहद ही खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड
इतना ही नहीं नायर भारत के लिए चेन्नई के चेपक स्टेडियम पर टेस्ट क्रिकेट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च रन बनानें का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले चेपक स्टेडियम में भारत के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च रन बनानें का रिकॉर्ड यशपाल शर्मा के नाम था जिन्होंने साल 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 140 रन की पारी खेली थी।
इन 6 खिलाड़ियों की बदौलत टीम इंडिया ने 37 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
इसके अलावा करूण नायर अपने पहले टेस्ट शतक में सर्वोच्च रन बनानें के मामले में दिलीप सरदेसाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सरदेसाई जी ने अपने पहले टेस्ट शतक में 200 नॉट आउट रन की पारी खेली थी। वैसे पहले टेस्ट शतक में सर्वोच्च रन बनानें का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम है।
आईपीएल 2017 से इस बड़े खिलाड़ी की इस टीम ने की छुट्टी, क्रिकेट जगत हैरान
यह खबर लिखे जाने तक करुण नायर 202 रन बनाकर खेल रहे हैं और आज हो सकता है कि करूण नायर विनोद कांबली 224 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दे।