करुण नायर की वापसी, साई सुदर्शन को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए रवि शास्त्री ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन

Updated: Tue, Jun 17 2025 20:22 IST
Image Source: Google

Ravi Shastri India's Playing XI England 1st Test: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय टीम चुनी है, उन्होंने साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका देने की बात की है तो वहीं करुण नायर की टेस्ट टीम में वापसी का समर्थन किया है। शास्त्री की इस टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ी हैं तो कुछ नए चेहरों पर भरोसा जताया गया है। रवि शास्त्री की टीम में बुमराह-सिराज तो हैं, लेकिन तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के रुप में इन दो के बीच उन्होंने टक्कर बताई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले (लीड्स) में 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच के लिए भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारत की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी है। ICC रिव्यू में बातचीत करते हुए शास्त्री ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है।

तीसरे नंबर पर उन्होंने साई सुदर्शन को रखा है, जो उनके मुताबिक डेब्यू के लिए तैयार हैं और जिनका प्रदर्शन हाल ही में शानदार रहा है। आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीतने वाले साई को लेकर शास्त्री ने कहा कि यह दौरा उनके लिए बड़ा मौका होगा। चौथे नंबर पर कप्तान शुभमन गिल को रखा गया है। इसके बाद करुण नायर को पांचवें नंबर पर रखा गया है, जो लंबे वक्त बाद वापसी कर रहे हैं। शास्त्री के मुताबिक करुण ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है और अब मौका डिज़र्व करते हैं।

विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को जगह मिली है। ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज लीड करेंगे। इनके साथ तीसरे तेज़ गेंदबाज़ के लिए प्रसिध कृष्णा और अर्शदीप सिंह के बीच टक्कर बताई गई है, जो कंडीशन के हिसाब से तय किया जाएगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

रवि शास्त्री की प्लेइंग इलेवन:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिध कृष्णा / अर्शदीप सिंह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें