10 पारी में 490 रन, तिहरा शतक ठोकने वाले करुण नायर ने फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, 7 साल से हैं बाहर
भारतीय बल्लेबाज और मैसूर वॉरियर्स (Mysore Warriors) के कप्तान करुण नायर (Karun Nair) का महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी-20 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है। बुधवार (28 अगस्त) को मैंगलोर ड्रेगन्स (Mangalore Dragons ) के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने इस सीजन का अपना पांचवां पचास प्लस स्कोर बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैसूर की टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे करुण ने 31 गेंदों में 206.45 की स्ट्राईक रेट से 64 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके और चार छक्के जड़े। इश शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मैंगलोर ड्रेगन्स ने 9 विकेट गवाकर 178 रन बनाए। जिसमें कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने 36 गेंदों में 50 रन और तुषार सिंह ने 26 गेंदों में 43 रन बनाए।
इसके जवाब में मैसूर की टीम ने 8 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। मैसूर के लिए करुण के अलावा ओपनिंग बल्लबाज एसयू कार्तिक ने 52 गेंदों में 69 रन बनाए।
बता दें कि मौजूदा महाराजा ट्रॉफी में करुण का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 10 पारियों में 61.25 की औसत से 490 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक औऱ चार अर्धशतक शामिल हैं। टूर्नामेंट में रन के मामले में उनसे आगे सिर्फ अभिनव मनोहर हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि करुण की नजरें टीम इंडिया में वापसी पर हैं, हाल ही में दिए कई इंटरव्यू में यह बात कही है। वह 7 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टेस्ट में तिहरा शतक जड़ चुके नायर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेला था।