करुण नायर का खुलासा, तीसरे शतक जमाने के पीछे कोहली का था अहम किरदार

Updated: Sun, Dec 25 2016 00:15 IST

25 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में नाबाद 303 रन की पारी खेलकर इतिहास रचने वाले युवा बल्लेबाज करुण नायर ने उनकी पारी के दौरान धैर्य रखने के लिए धन्यवाद किया है।  वीरेंद्र सहवाग के बाद करुण दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा है। जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पारी और 75 रन से मात दी और सीरीज पर 4-0 से कब्जा किया।

VIDEO: बीग बैश में इस कैच को सिक्योरिटी गार्ड ने लपककर जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल, जरूर देखें

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए नायर ने 'सब्र' रखने के लिए विराट कोहली और पूरे टीम प्रबंधन को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा टीम ने मुझे तिहरा शतक पूरा करने के लिए पर्याप्त समय दिया। इसके अलावा उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के लिए बनाई गई रणनीति के बारे में भी बताया।  नायर ने बताया कि जैसे ही उन्होंने 200 रन पूरे किए उसके बाद उन्हें तिहरे शतक के लिए निर्धारित ओवर दिए गए थे, क्योंकि मैनेजमेंट चाहता था कि शाम से समय इंग्लैंड कुछ देर बल्लेबाजी करे।

इस मामले में सचिन को पछाड़ विराट फिर बने किंग तो साथ ही शाहरूख को छोड़ा पीछे

नायर ने बताया कि टीम मैनेजमेंट ने तिहरा शतक बनाने के लिए उन्हें जितने ओवर्स का टारगेट दिया था तब तक वो 280 के निजि स्कोर तक ही पहुंच पाए थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट और कोहली ने उन पर विश्वास रखा। तिहरा शतक पूरा करते ही नायर अपने पहले शतक को तिहरे शतक में बदलने वाले भारत के पहले और विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

OMG: टीम इंडिया का एक और दिग्गज खिलाड़ी चोटिल, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने के कगार पर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें