वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ने ऐसा कर किया कमाल, टेस्ट रैंकिंग में पहुंचने अपने सर्वश्रेष्ठ रैंक पर

Updated: Sun, Jul 15 2018 16:46 IST
Twitter

15 जुलाई। श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर आईसीसी की ओर से रविवार को जारी बल्लेबाजों और गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। करुणारत्ने और होल्डर ने शनिवार को अपनी-अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।

 रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

होल्डर (6/59) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने अपने घर में बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में 166 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर ली। 2014 के बाद से पहली बार वेस्टइंडीज ने अपने घर में सीरीज जीती है। 

होल्डर ने मैच में 103 रन देकर कुल 11 विकेट हासिल किए जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत होल्डर अब नौ स्थानों की लंबी छलांग लगाकर गेंदबाजों की सूची में 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

श्रीलंका के करुणारत्ने ने दक्षिण अफ्रीका पर श्रीलंका की 278 रन की जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने मैच की पहली पारी में 158 और दूसरी पारी में 60 रन बनाए थे। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत अब वह 21 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 10 नंबर पर पहुंच गए हैं। 

बाल टेम्परिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ अभी भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे और इंग्लैंड के जो रूट तीसरे नंबर पर हैं। गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के केगिसो रबादा पहले, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन दूसरे और भारत के रवींद्र जडेजा तीसरे नंबर पर हैं। 

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सारीज 2-0 से जीतने के बाद वेस्टइंडीज अब टेस्ट टीम रैंकिंग में आठवें नंबर पर पहुंच गई है जबकि बांग्लादेश की टीम नौवें नंबर पर खिसक गई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें