WPL 2024: गुजरात और आरसीबी को लगा तगड़ा झटका, टूर्नामेंट से पहले ही दो खिलाड़ी हुए बाहर

Updated: Tue, Feb 20 2024 13:01 IST
Image Source: Google

महिला प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे सीज़न के शुरू होने में सिर्फ 3 दिन बचे हैं लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात जायंट्स की टीमों के लिए बुरी खबर है। युवा भारतीय स्टार काशवी गौतम और कनिका आहूजा चोटों के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

युवा काशवी गौतम को डब्ल्यूपीएल नीलामी के दौरान गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये की भारी रकम पर खरीदा था। प्लेयर ड्राफ्ट के दौरान किसी भी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी के लिए ये सबसे ऊंची बोली थी। काशवी के बाहर होने के बाद सयाली सतघरे, जो मुंबई की ऑल-राउंड स्टार हैं, को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है।

कनिका आहूजा एक और खिलाड़ी हैं जो WPL के दूसरे सीजन में नहीं खेलेंगी। 21 वर्षीय कनिका को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आगामी सीज़न के लिए साइन किया था लेकिन अब कनिका भी चोट के चलते आगामी महिला प्रीमियर लीग सीज़न से बाहर हो गई हैं और उनकी जगह महाराष्ट्र की खिलाड़ी श्रद्धा पोखरकर आरसीबी टीम के साथ जुड़ गई हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुष्टि की है कि 21 वर्षीय कनिका आहूजा को स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है जिसके चलते वो टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं जिसके बाद स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में श्रद्धा पोखरकर का नाम लेने में समय बर्बाद नहीं किया। महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीज़न शुक्रवार से शुरू होने वाला है। सीज़न का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला है।

Also Read: Live Score

पहले सीज़न में हरमनप्रीत कौर की टीम ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। पिछले साल पूरा सीजन मुंबई में खचाखच भीड़ के सामने खेला गया था लेकिन इस साल बेंगलुरु और नई दिल्ली इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। टूर्नामेंट का पहला भाग दक्षिण में आयोजित किया जाएगा। जबकि टूर्नामेंट का दूसरा भाग दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। अरुण जेटली स्टेडियम दूसरे सीज़न के समापन के लिए एलिमिनेटर गेम और फाइनल की भी मेजबानी करेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें