VIDEO महिला टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर ने बल्लेबाज को 'मांकडिंग’ ना करके मिसाल कायम कर दी !

Updated: Thu, Feb 27 2020 12:57 IST
twitter

27 फरवरी। आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप ग्रुप चरण B के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में एक ऐसी घटना घटी थी जिसने फैन्स और क्रिकेट पंडितों का दिल जीत लिया था।

इस मैच में इंग्लैंड की कैथरीन ब्रंट ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज सुने लुस को मांकडिंग’ रन आउट करने का फैसला नहीं किया। हुआ ये था कि साउथ अफ्रीकी पारी के 20वें ओवर में तीसरी गेंद करते समय इंग्लैंड की गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने देख लिया था कि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज सुने लुस गेंद फेंकने से पहले ही क्रिज से काफी आगे निकल गई थी।

ऐसा देख कैथरीन ब्रंट ने गेंद नहीं की और बल्लेबाज सुने लुस की तरफ देखती नजर आई। यहां पर कैथरीन ब्रंट चाहती तो सुने लुस को आसानी के साथ मांकडिंग रन आउट कर सकती थी । लेकिन उन्होंने पहले बल्लेबाज सुने लुस को आगे से ऐसा नहीं करने को लेकर चेताया।

कैथरीन ब्रंट की इस दरियादिली ने क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडितों का दिल जीत लिया है। यहां तक कि भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने भी कैथरीन ब्रंट के इस काम को सराहा है और कहा कि मांकडिंग रन आउट करने से पहले गेंदबाज को बल्लेबाज को चेताने का आइडिया सही है।

हर तरफ कैथरीन ब्रंट की इस दिल जीतने वाली एक्ट की चर्चा हो रही है। आपको याद हो कि साल 2019 के आईपीएल में अश्विन ने जोस बटलर को मांकडिंग किया था जिसके बाद उनको लेकर काफी आलोचना हुई थी। हर किसी का मानना था कि अश्विन को पहले जोस बटलर को चेताना चाहिए था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें