वनडे टीम में शामिल होने के बाद केदार जाधव ने सलमान खान का डायलॉग मारकर आलोचना करने वालों पर मारा ताना
24 नवंबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए गुरुवार को 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी। वेस्टइंडीज की टीम को भारत दौरे पर छह दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं।
चयन समिति ने कोलकाता में हुई बैठक में भारतीय टीम का चयन किया। चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज खलील अहमद और हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को बाहर करके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव को टी-20 टीम में शामिल किया है। खलील और क्रुणाल बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा थे। इसके अलावा वनडे टीम में केदार जाधव को टीम में शामिल किया गया है।
केदार जाधव ने एक बार फिर से भारतीय टीम में शामिल होने से उनको लेकर आलोचना हो रही है। हर किसी का मानना है कि केदार जाधव ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिसके कारण उन्हें फिर से टीम इंडिया में आना चाहिए था।
गौरतलब है कि संजू सैमसन को भी चयनकर्ताओं ने टीम में शामिल नहीं जिसके बाद सोशल साइट्स पर ऐसी बातें हो रही है। अब केदार जाधव ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो पोस्ट कर आलोचना करने वालों पर ताना मारा है। केदार जाधव ने फोटो पोस्ट कर फिल्म अभिनेता सलमान खान का डायलॉग लिखा है। केदार ने कैप्शन लिखा, 'दिल में आता हूं समझ में नहीं'