केमार रोच ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रचा इतिहास, तोड़ा महान गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड
25 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ मैनेचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने अपने टेस्ट करियर में एक खास मुकाम हासिल कर लिया। रोच ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए।
केमार रोच ने क्रिस वोक्स को आउट कर इस आंकड़े तक पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज ऑलराउंडर गैरी सोबर्स को भी पीछे छोड़ दिया। वह वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
रोच ने 57वें टेस्ट मैच मे अपने 200 विकेट पूरे किए हैं। वहीं महान सोबर्स ने 80 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था।
वह पिछले 26 साल में टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज है। उनसे पहले आखिरी गेंदबाद दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस साल 1994 में इस आंकड़े तक पहुंचे थे।
बता दें कि पहले दिन रोच ने दूसरे टेस्ट मैच के हीरो रहे बेन स्टोक्स औऱ डॉम सिब्ले को अपना शिकार बनाया था। खबर लिखे जाने तक उन्होंने जोफ्रा आर्चर का विकेट भी हासिल किया और इस मुकाबले में अब तक उनके खाते में 4 विकेट आ चुके हैं।