कोहली को डक पर आउट करने के बाद वेस्टइंडीज का गेंदबाज इस खास रिकॉर्ड को बनाते - बनाते रह गया !

Updated: Mon, Sep 02 2019 12:20 IST
Twitter

2 सितंबर। भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतने के करीब पहुंच गई है। वेस्टइंडीज की टीम अपने दूसरी पारी में 2 विकेट 45 रन पर खो चुकी है। वेस्टइंडीज की टीम को हार बचाने के लिए अभी भी 423 रनों की जरूरत है। 

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 168 रनों पर घोषित कर दी थी। भारत की दूसरी पारी में विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए जिन्हें वेस्टइंडीज केमार रोच ने पहली ही गेंद पर आउट कर पवेलियन भेज दिया।

विराट कोहली को गोल्डन डक आउट करने से पहले केमार रोच ने केएल राहुल को आउट किया था और इस तरह से लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट केमार रोच ने अपने खाते में डाल लिए। भारत के 2 लगातार विकेट 21वें ओवर में गिरी। इसके बाद रहाणे जब बल्लेबाजी करने आए तो हर तरफ एक ही चर्चा हो रही थी कि क्या केमार रोच हैट्रिक विकेट लेने में सफल हो जाएंगे।

वैसे केमार रोच ने तीसरी गेंद भी काफी कमाल की डाली लेकिन इस बार भाग्य रहाणे के पास थी। केमार रोच की अगली गेंद पर रहाणे पूरी तरह से बीट हुए लेकिन किस्मत वाले रहे कि गेंद उनके बैट से लगकर सीधे स्टंप पर नहीं लगी और पास से गुजर गई।

इस तरह से केमार रोच हैट्रिक विकेट लेने से चूक गए वरना एक ही टेस्ट में दो गेंदबाजों के द्वारा हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा दर्ज हो जाता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें