IPL 2021: किस टीम से खेलना चाहते हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन?, केरल के विस्फोटक बल्लेबाज ने दिए बड़े संकेत

Updated: Fri, Feb 12 2021 17:29 IST
Mohammad Azharuddeen (Image source: google)

IPL 2021 Auction: केरल के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने बल्ले के जौहर से सभी को प्रभावित किया था। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मुंबई के खिलाफ 137 रनों की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। अब उनकी नजर आईपीएल 2021 के मिनी ऑक्शन पर है।

आईपीएल 2021 का मिनी ऑक्शन 18 फरवरी को होना है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी बेस प्राइज 20 लाख रखी है। केरल के इस सलामी बल्लेबाज ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने की इच्छा जताई है। इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, ' मेरा सपना है कि मैं विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करूं।' 

मोहम्मद अजहरुद्दीन का पहला लक्ष्य है आईपीएल खेलना: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने घर की दीवार पर अपने लक्ष्यों को लिखकर टांगा है ताकि उनका लक्ष्य हमेशा उनकी आंखों के सामने रहे। अजहरुद्दीन की लिस्ट में सबसे पहला लक्ष्य अपकमिंग आईपीएल में खेलना है। इसके बाद उनका सपना है कि वह एक रणजी सीजन में चार शतक लगाएं।

292 खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने: आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए 1114 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। आठ फ्रेंचाइजी द्वारा शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने के बाद फाइनल 292 खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस लिस्ट में हरभजन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं जिनपर ज्यादातर फ्रेंचाइजी की नजर रहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें