डेविड वॉर्नर के कोरोना वायरस को लेकर दिए चैलेंज के बाद केरल के एक गांव के लोग हुए गंजे 

Updated: Wed, Apr 08 2020 22:06 IST
IANS

तिरुवनंतपुरम, 8 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोविड-19 से लड़ रहे लोगों के प्रति सहानुभूति के लिए अपना सिर मुंडवाया था और भारतीय कप्तान विराट कोहली को चैलेंज किया था, लेकिन वॉर्नर की बात का अनुसरण किया केरल के गांव के युवाओं ने।

केरल के कोझिकोड के कोदियाथुर गांव के लोगों ने इस चैलेंज को लिया और अभी तक गांव के 50 युवा अपना सिर मुंडवा चुके हैं।

वॉर्नर ने ऐसा कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ रह लोगों के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए किया था।

अब खबर है कि आसपास के गांव भी इस मुहिम पर चल चुके हैं।

एक युवा ने कहा, "हमने यह अपने आप किया ट्रिमर की सहायता से क्योंकि हमें लगा कि हमें कोरोना की चेन को तोड़नी चाहिए।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें