SL vs SA: केशव महाराज T20I डेब्यू पर ही बने टीम के कप्तान, पहली गेंद पर ही विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Updated: Fri, Sep 10 2021 22:43 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के स्पिनर और कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। महाराज ने अपने कोटे के चार ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट चटकाया। 

टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू पर टीम की कप्तानी करते हुए पहली गेंद पर विकेट लेने वाले महाराज दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अपनी पहली ही गेंद पर भानुका राजपक्षे को एलबीडबल्यू आउट किया।

उनसे पहले नेपाल के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी पारस खड़का ने 2014 में हॉंग-कॉंग के खिलाफ यह कारनामा किया था। 

बता दें साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल होने के कारण श्रीलंका दौरे से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह महाराज को टीम की कमान सौंपी गई है।  

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 28 रनों से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका के 163 रनों के जवाब में श्रीलंका निर्धारित 20 ओवरों 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें