AUS vs SA: Keshav Maharaj ने रचा इतिहास, 136 साल में ऐसा करने वाले SA के पहले स्पिनर बने
Australia vs South Africa 1st ODI: साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने मंगलवार (19 अगस्त) को केर्न्स के कैज़लीज़ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
महाराज ने अपने कोटे के 10 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, उन्होंने मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिश, एलेक्स कौरी और एरॉन हार्डी को अपना शिकार बनाया। उन्होंने पहली बार वनडे में पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया है। इस दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
ऐसा करने वाले पहले साउथ अफ्रीकी
महाराज साउथ अफ्रीका के 136 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास के पहले स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। महाराज के अब तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 147 मैच की 187 पारियों में 304 विकेट हो गए हैं।
महाराज से पहले साउथ अफ्रीका के लिए इस आंकड़े तक शॉन पोलाक, डेल स्टेन, म्खाया एंटिनी, एलन डोनाल्ड, कागिसो रबाडा, जैक कैलिस और मोर्ने मोर्केल ही इस आंकड़े तक पहुंचे थे औऱ यह सभी तेज गेंदबाज हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले स्पिनर
केशव महाराज- 304 विकेट
इमरान तहिर- 291 विकेट
निकी बोजे-196 विकेट
ह्यूग टेफ़ील्ड- 170 विकेट
तबरेज शम्सी- 168 विकेट
ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी
महाराज चौथे फिंगस स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक वनडे मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने लिए हैं। इससे पहले रवि शास्त्री, सकलैन मुश्ताक औऱ जिमी एडम्स ने ऐसा किया था।
ऑस्ट्रेलिया में वनडे में पांच विकेट लेने वाले फ़िंगर स्पिनर
रवि शास्त्री 5/15 बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1991
सकलैन मुश्ताक 5/29 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 1996
जिमी एडम्स 5/37 बनाम पाकिस्तान, एडिलेड, 1996
Also Read: LIVE Cricket Score
केशव महाराज 5/9 बनाम ऑस्ट्रेलिया, केर्न्स, 2025