Kevin Pietersen IPL 2025 से पहले Delhi Capitals से जुड़े, टीम में निभाएंगे अहम रोल
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के लिए टीम का मेंटर नियुक्त किया है।
फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (27 फरवरी) को इसकी आधिकारिक घोषणा की। 44 साल के पीटरसन हेमंग बदानी (हेड कोच), मैथ्यू मॉट (असिस्टेंट कोच), मुनाफ पटेल (गेंदबाजी कोच) और वेणुगोपाल राव (क्रिकेट डायरेक्टर) के साथ दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए हैं।
पीटरसन का पहली पार आईपीएल में कोचिंग टीम का हिस्सा बनेंगे। वह साल 2016 में आखिरी बार इस लीग में खेले थे। 2009 औऱ 2016 तक वह आईपीएल में तीन टीमों के लिए खेल चुके हैं। वह 17 मैच में दिल्ली की टीम के कप्तान भी रहे हैं। आईपीएल 2009 में पीटरसन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की थी, फिर उन्होंने 2014 के पूरे आईपीएल सीजन में दिल्ली की कमान संभाली थी। पीटरसन की कप्तानी में दिल्ली उस सीजन में 14 मुकाबलों में से सिर्फ दो जीती थी।
पीटरसन ने 15 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड की कप्तानी भी की थी, जिसमें 2008 में भारत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी शामिल है।
आईपीएल के अलावा पीटरसन बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं। उन्होंने 200 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 33.89 की औसत और 137 की स्ट्राईक रेट से 5695 रन बनाए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2024 में पॉइंट्स टेबल में छह नंबर पर रही थी। फ्रेंजाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले अक्षर पटेल, कुलदीप यागव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया था और फिर ऑक्सन में केएल राहुल, मिचेल स्टार्क, फाफ डु प्लेसिस और हैरी ब्रूक को खरीदा। हालांकि दिल्ली ने फिलहाल आगामी सीजन के लिए कप्तान के नाए का ऐलान नहीं किया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
उनके भारतीय कोचिंग स्टाफ - बदानी, राव और मुनाफ - ने हाल ही में दुबई कैपिटल्स को आईएलटी20 खिताब दिलाया था, जो दुनिया में कहीं भी पुरुष या महिला टूर्नामेंट में कैपिटल्स की ओर से जीती गई पहली ट्रॉफी थी।