'ऑस्ट्रेलिया Declare नहीं करेगा और ये नहीं कहेगा कि इंग्लैंड चलो देखते हैं कि आप कितने बहादुर हैं'

Updated: Sat, Jul 01 2023 17:39 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि लॉर्ड्स में चल रहे एशेज टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया पारी की घोषणा नहीं करेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास फिलहाल 221 रनों की बढ़त है और दूसरी पारी में उसके आठ विकेट बाकी हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर ये है कि पिंडली की चोट के कारण ऑफ स्पिनर नाथन लायन गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में वो जल्दी पारी की घोषणा करके इंग्लैंड को मैच में वापसी का मौका नहीं देना चाहेंगे।

पीटरसन को लगता है कि मेहमान टीम अब इंग्लैंड पर पूरी तरह से शिकंजा कसने के लिए तैयार है। उनका मानना है कि चौथे दिन भी वो अब तक की तरह ही बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे और मेजबान टीम पर और अधिक संकट डालेंगे। स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट के शो "द एशेज पॉडकास्ट" में केविन पीटरसन ने चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के दृष्टिकोण के बारे अपनी राय रखी।

पीटरसन ने कहा, "वो इंग्लैंड को जरा भी वापसी का मौका नहीं देंगे। वो पारी की घोषणा करके ये नहीं कहने वाले हैं कि 'हैलो इंग्लैंड, देखते हैं तुम कितने बहादुर हो।' वो ऐसा नहीं करेंगे, खासकर तब जब उनके पास एक स्पिनर नहीं है। वो (ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज) अपने गेंदबाजों को आराम करने के लिए पर्याप्त समय देंगे। यदि आप सिर्फ 70-75 ओवर बल्लेबाजी करते हैं, तो दुनिया में विपक्ष में कोई भी तेज गेंदबाज नहीं है जो सोचता हो कि ये बुरी बात है। ये तीन स्पैल और लगभग 15 ओवर गेंदबाजी करने जैसा है।"

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "जिस तरह से उस्मान ख्वाजा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी है, वो मुझे बहुत पसंद आया है। वो कल स्टीव स्मिथ की तरह लगभग पूरी तरह से नियंत्रण में दिख रहे थे। उस्मान ख्वाजा ने बर्मिंघम में पहली ही गेंद से कहा था 'मेरी सीरीज, मेरा खेल। आओ मुझे आउट कर लो' क्योंकि मैं तुम्हें विकेट देने वाला नहीं हूं।''

Also Read: Live Scorecard

आपको बता दें कि ख्वाजा तीसरे दिन 58 रन बनाकर नाबाद रहे और ये सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया अंतिम दिन से पहले खुद को मजबूत स्थिति में पाए। क्रीज पर उनके साथ पहली पारी के शतकवीर स्टीव स्मिथ (6 बल्लेबाजी) मौजूद हैं। ऐसे में चौथे दिन इन दोनों खिलाड़ियों पर दारोमदार होगा कि इंग्लैंड के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया जाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें