विराट कोहली को प्रदर्शन करने के लिए भीड़ की जरूरत नहीं: केविन पीटररसन

Updated: Wed, Oct 14 2020 17:59 IST
Virat Kohli (Image Source: Google)

Kevin Pietersen on Virat Kohli: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच पीटरसन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि विराट की शानदार बल्लेबाजी की वजह से हम उनके बारे में इतना चर्चा करते हैं। 

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान पीटरसन ने कहा, 'हम विराट कोहली के बारे में बात करते हैं। विराट कोहली जिस अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे हैं इस कारण हम उनके बारे में इतना ज्यादा चर्चा करते हैं। विराट ने सीएसके के खिलाफ शानदार 90 रनों की पारी खेली थी। वह कई वर्षों से लगातार ऐसा करते आ रहे हैं। मैदान पर दर्शक हैं या नहीं इस बात से विराट को फर्क नहीं पड़ता। वह खाली मैदानों में भी जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।'

पीटरसन ने आगे कहा, 'विराट कोहली मैदान पर पूरे दिल के साथ खेलते हैं। हमें फील्ड पर विराट कोहली की भावनाएं साफ नजर आती हैं। विराट के प्रदर्शन को देखकर मैं इस बात से पूरी तरह से आश्वस्त हो गया हूं कि उन्हें प्रदर्शन करने के लिए भीड़ की ज़रूरत नहीं है। विराट हर हालात में शानदार बल्लेबाजी ही करते हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत से अपने आपको ऐसा खिलाड़ी बनाया है।'

बता दें कि आईपीएल सीजन 13 की शुरुआत में विराट कोहली थोड़े फीके नजर आ रहे थे लेकिन कोहली ने आरसीबी के लिए अंतिम 4 पारियों में 72*, 43, 90* और 33* की पारी खेलकर अहम योगदान दिया। आरसीबी की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 7 मैचों में 5 जीत के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के भी 7 मैचों में 10 ही अंक हैं लेकिन नेट रन रेट की वजह से आरसीबी की टीम तीसरे स्थान पर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें