कॉम्पटन ने कहा- 'कोहली सबसे ज्यादा गाली देने वाला व्यक्ति', केविन पीटरसन ने दिया जवाब

Updated: Thu, Aug 19 2021 14:13 IST
Virat Kohli and Kevin Pietersen (image source: google)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने एग्रेसिव रवैये की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक कॉम्पटन (Nick Compton) ने विराट के जोश और उनके अंदाज की आलोचना करते हुए उन्हें सबसे ज्यादा अपशब्द कहने वाले व्यक्ति बताया है। हालांकि, इंग्लैंड के ही दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन का कोहली के जोश को लेकर मानना कुछ और ही है।

केविन पीटरसन ने निक कॉम्पटन का नाम लिए बगैर विराट कोहली के एग्रेशन की तारीफ की है और उसे अच्छा बताया है। केविन पीटरसन ने बेटवे के लिए अपने ब्लॉग में लिखा, 'विराट कोहली को जितना मैं जानता हूं, मुझे पता है कि अपने नायकों का अनुसरण करने के लिए उसने कितनी ज्यादा मेहनत की है।'

केविन पीटरसन ने लिखा, 'सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और टेस्ट क्रिकेट के बाकी दिग्गज विराट कोहली के हीरो हैं। विराट कोहली चाहते हैं कि उनकी टीम हर हालात में अच्छा प्रदर्शन करे। पहले ऑस्ट्रेलिया में और अब इंग्लैंड में टीम को जीतते देखकर उन्हें अपार संतोष मिला होगा। उसका जोश, उसका जुनून और टीम के प्रति समर्पण साफ दिखाई देता है।' 

केविन पीटरसन ने लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट अभी भी विराट कोहली के लिए सब कुछ है और इस तरह के पल उसके करियर को परिभाषित करेंगे। एक वैश्विक सुपरस्टार क्रिकेटर का टेस्ट क्रिकेट के लिए इतना जुनून देखकर मुझे काफी ज्यादा अच्छा लगता है।' बता दें कि केविन पीटरसन इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें