इस तेज गेंदबाज ने एमएस धोनी की तारीफों के बांधे पुल, कहा- वो मेरे गुरु है

Updated: Sun, Aug 18 2024 22:13 IST
Image Source: Google

बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर कहा है कि वो उनके काफी करीब हैं। खलील ने यह भी बताया कि वो धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना गुरु मानते हैं। तेज गेंदबाज ने भारत के कप्तान के बारे में कई कहानियों का खुलासा करते हुए कहा कि उनके साथ उनके कई यादगार पल हैं।

खलील ने कहा कि, "हम न्यूज़ीलैंड में थे, माही भाई के फैंस ने उन्हें फूल दिए थे, उन्होंने इसे मुझ तक पहुंचाया और कुछ फैंस ने फोटो ली, यह मेरे लिए काफी यादगार था। माही भाई मेरे दोस्त नहीं हैं, मेरे बड़े भाई नहीं हैं, वो मेरे गुरु हैं। मैं बचपन से ही भारत की ओर से पहला ओवर करने वाला गेंदबाज बनना चाहता था क्योंकि मैंने जहीर खान को बड़े होते देखा था। एशिया कप में माही भाई ने मुझसे पहला ओवर फेंकने के लिए कहा। मैं बहुत मुश्किल से भागा, यह सोचकर क्राउड से दूर कि अगर मैंने उन्हें समय दिया तो वह अपना मन बदल सकते है।"

26 साल के खलील के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 18 मैच खेले है और 8.52 के इकॉनमी रेट की मदद से 16 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है। इसके अलावा उन्होंने भारत को 11 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 5.81 के इकॉनमी रेट की मदद से 15 विकेट अपनी झोली में डालें है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

तेज गेंदबाज खलील अहमद का इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल के लिए गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन रहा था और उन्हें टूर्नामेंट के अगले सीजन से पहले घरेलू सीजन में कुछ गति हासिल करने की उम्मीद होगी। उन्होंने आईपीएल 2024 में खेले 14 मैच में 9.58 के इकॉनमी रेट की मदद से 17 विकेट चटकाए। वहीं उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 57 मैच खेले है और 8.84 के इकॉनमी रेट की मदद से 74 विकेट लिए है। आईपीएल में उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन देकर 3 विकेट चटकाना रहा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें