VIDEO : खुशदिल ने वेस्टइंडीज को रुलाया, 1 ओवर में 3 छक्के लगाकर खत्म कर दिया मैच
PAK vs WI 1st ODI: पाकिस्तान ने मुल्तान में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज में विजयी आगाज़ किया। इस हाई स्कोरिंग मैच में विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाई होप के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान के सामने 306 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन सब जानते थे कि पाकिस्तान अपने घर में खेल रहा है और उन्हें चुनौती देने के लिए कोई भी स्कोर छोटा पड़ सकता है।
306 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने अपने कप्तान बाबर आजम के शतक और खुशदिल शाह की आतिशी पारी के दम पर आखिरी ओवर में मैच जीत लिया। हालांकि, एक समय शतकवीर बाबर आज़म और अर्द्धशतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान आउट हो गए थे और ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान ये मैच हार भी सकता है लेकिन तभी खुशदिल शाह आए और वेस्टइंडीज को रुलाकर चले गए।
खुशदिल ने 23 गेंदों पर 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 41 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को सीरीज में 1-0 से आगे कर दिया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा रोमारियो शेफर्ड का रिमांड लिया। शेफर्ड पाकिस्तान की पारी का 47वां ओवर कर रहे थे और अगर वो ये ओवर अच्छा कर देते तो मैच कैरेबियाई टीम की ओर झुक सकता था लेकिन इस ओवर में उनकी ऐसी कुटाई हुई कि पाकिस्तान की ओर पलड़ा पूरी तरह से झुक गया।
खुशदिल ने एक के बाद एक शेफर्ड के इस ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए और कुल 20 रन लूट लिए। इसके बाद पाकिस्तान के लिए जीत महज़ एक औपचारिकता बन गई और आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज़ ने भी छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच जितवा दिया। इस मैच में बाबर आज़म को उनके शतक के लिए मैन ऑफ द मैच दिया जा रहा था लेकिन उन्होंने अपना ये अवॉर्ड खुशदिल को दे दिया।