काइरोन पोलार्ड ने तूफानी पारी खेलकर रचा इतिहास, T20 में बना डाला ये अनोखा रिकॉर्ड
18 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के बल्लेबाज काइरोन पोलार्ड ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बीपीएल में राजशाही किंग्स के खिलाफ ढाका डायनामेट्स के लिए खेलते हुए टी20 क्रिकेट में अपने 500 छक्के पूरे कर लिए।
काइरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों में नाबाद 52 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में 500 छक्के पूरे कर लिया। वह ये कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं।
दिनेश कार्तिक की वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
उनसे पहले वेस्टइंडीज टीम के उनके साथ खिलाड़ी क्रिस गेल ही ये कारनामा कर पाए हैं। गेल के नाम टी20 क्रिकेट में 772 छक्के दर्ज हैं। सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में पोलार्ड (500 छक्के) के बाद न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम हैं, जिन्होंने 399 छक्के लगाए हैं।
पोलार्ड की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत ढाका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन का विशाल स्कोर बनाया।