14,077 रन और 950 छक्के! Kieron Pollard ने रचा इतिहास, एक साथ अपने नाम किए T20 के ये दो महारिकॉर्ड
Kieron Pollard Record: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 19वां मुकाबला बीते सोमवार, 01 सितंबर को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) के बीच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां TKR के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने महज़ 29 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ कीरोन पोलार्ड ने टी20 फॉर्मेट के कुछ बड़े रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि त्रिनिदाद के मैदान पर कीरोन पोलार्ड ने 224.14 की तूफानी स्ट्राइक रेट से रन बनाए और 29 गेंदों पर 2 चौके और 8 छक्के ठोकते हुए 65 रनों की पारी खेली।
इसी के साथ अब कीरोन पोलार्ड टी20 फॉर्मेट में दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 714 टी20 मैचों की 635 पारियों में 14,077 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है। जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में 38 वर्षीय पोलार्ड ने इंग्लिश क्रिकेटर एलेक्स हेल्स को पछाड़ा है जिन्होंने अब तक 510 टी20 मैचों की 506 पारियों में 14,031 रन बनाए हैं।
टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
क्रिस गेल - 463 मैचों 14,562 रन
कीरोन पोलार्ड - 714 मैचों में 14,077 रन
एलेक्स हेल्स - 510 मैचों में 14,031 रन
डेविड वॉर्नर - 424 मैचों में 13,595 रन
शोएब मलिक - 557 मैचों में 13,571 रन
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि कैरेबियाई सुपरस्टार कीरोन पोलार्ड दुनिया के ऐसे सिर्फ दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 950 या उससे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया है। उनके अलावा सिर्फ क्रिस गेल ने ही ये कारनामा किया है, जिन्होंने अपने टी20 करियर में पूरे 1056 छक्के ठोके।
ऐसा रहा मैच का हाल
त्रिनिदाद के मैदान पर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने कीरोन पोलार्ड (65) और निकोलस पूरन (52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में सेंट किट्स की टीम के लिए आंद्रे फ्लेचर (54 गेंदों पर 67 रन) और एविन लुईस (25 गेंदों पर 42 रन) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 96 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद टीम के एक के बाद एक खिलाड़ी आउट होते ही रहे जिस वज़ह से टीम अपनी इनिंग के 20 ओवर के अंत तक अपने 6 विकेट खोकर सिर्फ 167 रन ही जोड़ पाई। तो ऐसे TKR की टीम ने ये मुकाबला 12 रनों से जीता।