VIDEO: गोली की तरह भागे शिखर धवन, गोली से भी तेज निकला पोलार्ड का 'बुलेट थ्रो'

Updated: Sat, Oct 02 2021 18:19 IST
Kieron Pollard Direct Hit to dismiss Shikhar Dhawan

MI vs DC: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन 8 रन बनाने के बाद दुर्भाग्य से रन आउट हो गए। ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब शिखर धवन रन आउट होते हैं। शिखर धवन की फिटनेस कमाल की है और साथ ही रनिंग बिटविन द विकेट भी उनकी कमाल की रहती है, लेकिन इस बार उनका सामना पड़ गया कीरोन पोलार्ड से।

जंयत यादव द्वारा फेंके जा रहे दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर शिखर धवन समय रहते क्रीज तक नहीं पहुंच पाए और रन आउट हो गए। कीरोन पोलार्ड का थ्रो सीधे स्टंप पर जाकर लगा तो धवन को यकीन नहीं हुआ कि वो रन आउट हो सकते हैं। हालांकि, बाद में थर्ड अंपायर द्वारा शिखर धवन को आउट करार दिया गया।

बता दें कि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पंत का यह फैसला सही साबित हुआ और इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 129 रन बनाए हैं। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए तो वहीं क्विंटन डी कॉक ने 19 रन की पारी खेली। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए यह एक महत्वपूर्ण मैच है क्योंकि उन्होंने अपने 11 मैचों में से सिर्फ पांच जीते हैं और अभी भी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन वे एक और जीत के साथ शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें