CPL 2021: कीरोन पोलार्ड की तूफानी अर्धशतक से जीते नाइट राइडर्स, एक गेंदबाज की 9 गेंद पर ठोके 36 रन

Updated: Mon, Sep 13 2021 10:30 IST
Image Credit: CPL via Getty Images

कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के तूफानी अर्धशतक के दम पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2021 के आखिरी लीग मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 4 विकेट से हरा दिया। पैट्रियट्स के 147 रनों के जवाब में नाइट राइडर्स ने एक ओवर बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। हालांकि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। 

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का मुकाबला पहले सेमीफाइनल में सेंट लूसिया किंग्स से होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम गुयाना अमेजन वॉरियर्स से भिड़ेगी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैट्रियट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। ओपनर जोशुआ डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान ड्वेन ब्रावो और शेरफेन रदरफोर्ड ने 25-25 रन की पारी खेली।

नाइट राइडर्स के लिए अली खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। वहीं इसुरु उदाना ने दो, रवि रामपॉल और अकील होसैन ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम ने 52 रन के कुल स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे औऱ लेंडल सिमंस (20), दिनेश रामदीन (17), कॉलिन मुनरो (9) पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पारी को संभाला और चौकों-छक्कों की बरसात की। 

पोलार्ड ने डैरेन ब्रावो के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। जिसमें ब्रावो ने सिर्फ 1 ही रन बनाया। पोलार्ड ने 22 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 20 गेदों में अर्धशतक पूरा किया, सीपीएल के इतिहास में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है।

इस दौरान पोलार्ड ने जॉन - रस जग्गेसर की 9 गेंद पर 36 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच छक्के और एक चौका जड़ा। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

जग्गेसर ने अपने कोटे के 4 ओवर में 64 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया। इसके अलावा पैट्रियट्स के लिए फवाद अहमद ने दो विकेट, नसीम शाह,फेबियन एलेन औऱ डोमिनिक ड्रेक्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें