Kieron Pollard के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौका, ILT20 Final में बनाने होंगे सिर्फ 16 रन

Updated: Sun, Jan 04 2026 11:13 IST
Image Source: AFP

Kieron Pollard: एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच रविवार (4 जनवरी) को दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल लीग टी-20 2025-26 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच रात 8 बजे से शुरू होगा।

एमआई एमिरेट्स के कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पोलार्ड ने अभी तक टी-20 क्रिकेट में 732 मैच की 649 पारियों में 31.72 की औसत से 14434 रन बनाए हैं। अगर वह 16 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।

फिलहाल इस नंबर पर एलेक्स हेल्स हैं, जिनके नाम 528 मैच की 523 पारियों में 14449 रन दर्ज हैं। हेल्स ने एमआई एमिरेट्स के खिलाफ हुए दूसरे क्वालीफायर में ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

क्रिस गेल (14562 रन) इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं।

इसके अलावा वह टी-20 क्रिकेट में 650 पारियां खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। वहीं उन्हें टी-20 क्रिकेट में 900 चौके पूरे करने के लिए छह चौके जड़ने की दरकार है।

मौजूदा सीजन में पोलार्ड ने 12 मैच की 9 पारियों में 24.62 की औसत से 197 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक जड़ा।

एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स का रिकॉर्ड

एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के टी-20 रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले गए हैं। जिसमें वाइपर्स ने 4 और एमआई ने 3 में जीत में हासिल की है। मौजूदा सीजन के पहले क्वालीफायर मैच में भी एमआई को वाइपर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें