PAK vs WI: कीरोन पालोर्ड पाकिस्तान दौरे से हुए बाहर, ये 2 खिलाड़ी बने टी-20 और वनडे टीम के कप्तान

Updated: Mon, Dec 06 2021 09:11 IST
Image Source: Twitter

ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 औऱ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान यह चोट लगी थी। पोलार्ड की गैरमौजूदगी में शाई होप वनडे टीम औक निकोलस पूरन टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे। 

पोलार्ड की जगह टी-20 टीम में ऑलराउंडर रोवमैन पॉवल और वनडे टीम में डेवोन थॉमस को जगह मिली है। वेस्टइंडीज को पाकिस्तान दौरे की शुरूआत टी-20 सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला 13 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद बाकी दो मुकाबले 14 और 16 दिसंबर को खेले जाएंगे। 18,20 और 22 दिसंबर को वनडे सीरीज मुकाबले होने हैं। सभी मुकाबले करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल, एविन लुईस और शिमरोन हेटमायर भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। 

पाकिस्तान दौरे के लिए वेस्टइंडीज

टी-20 टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज़, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोटी, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर, रोवमैन पॉवेल।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर, डेवोन थॉमस।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें