VIDEO: कीरोन पोलार्ड का बल्ला बना हथौड़ा, दोस्त आंद्रे रसेल पर नहीं किया रहम
ILT20: एमआई एमिरेट्स के कप्तान Kieron Pollard का बल्ला आग उगल रहा है। ILT20 के 26वें मुकाबले में अबुधाबी नाइटराइडर्स के खिलाफ कीरोन पोलार्ड ने हमवतन आंद्रे रसेल को जमकर कूट दिया है। पोलार्ड ने आंद्रे रसेल द्वारा फेंके जा रहे 18वें ओवर में 3 चौके और 2 छक्के जड़कर कुल 26 रन बटोरे। 4,4,2,6,4,6 के साथ पूरे ओवर में आंद्रे रसेल पोलार्ड के सामने बेबस ही नजर आए।
ऐसा पहला मौका नहीं है कि इंटरनेशनल टी20 लीग में पोलार्ड का बल्ला गरजा हो। ILT20 के इस पूरे सीजन में पोलार्ड ने लगभग हर मैच में रन बनाते हुए अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कीरोन पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं। मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने जहां उन्हें MI का कोच बनाया है वहीं उन्हें एमआई एमिरेट्स टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
वहीं अगर मैच की बात करें तो इस जीत के साथ ही एमआई एमिरेट्स ने टॉप-4 में अपनी जगह और मज़बूत कर ली है। अबुधाबी नाइटराइडर्स को एमआई एमिरेट्स ने 18 रनों से शिकस्त दी है। बता दें कि एमआई ने अबु धाबी के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया था। अबु धाबी की टीम 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मुकाबले को हार गई।
यह भी पढ़ें: VIDEO: शाहिद अफरीदी के दामाद बने शाहीन अफरीदी, बाराती बनकर पहुंचे बाबर आजम
गेंदबाजी में पोलार्ड के हाथों जमकर पिटने के बाद अबु धाबी के लिए आंद्रे रसल ने बल्ले से कमाल करते हुए 22 गेंदों में 42 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली लेकिन, उनकी ये पारी उनकी टीम को जीत ना दिला सकी। MI के ओपनर मोहम्मद वसीम ने 60 रन और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने तूफानी 43 रन बनाए।