'हो गई क्रांति की शुरुआत', NZ-SL मैच में दिखा अद्भुत नज़ारा

Updated: Wed, Apr 05 2023 11:38 IST
Image Source: Google

हर गुजरते दिन के साथ क्रिकेट का खेल और आधुनिक होता जा रहा है। फिर चाहे वो आईपीएल जैसी टी-20 लीग हो या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट। हमें लगातार कुछ ना कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है। हाल ही में महिला आईपीएल भी आयोजित कराया गया जिससे महिला क्रिकेट को और भी बढ़ावा मिला और अब दुनियाभर के फैंस कई महिला क्रिकेटर्स को पहचानने लगे हैं। हम फैंस शुरू से ही महिलाओं को पुरुषों के बराबर मौके और सम्मान देने की बात कहते थे और आज ऐसा लगता है कि इसकी शुरुआत हो चुकी है।

दरअसल, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच हुए दूसरे टी-20 मैच के दौरान एक ऐसा ऐतिहासिक पल देखने को मिला जिसकी कल्पना हर फैन कई सालों पहले से कर रहा था।इस इंटरनेशनल टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की महिला अंपायर किम कॉटन ने अंपायरिंग करके अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया। किम कॉटन आईसीसी के पूर्ण-सदस्यीय पुरुष टीमों के बीच हुए अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला ऑन-फील्ड अंपायर बन गई हैं।

इस मैच में किम कॉटन, वेन नाइट्स के साथ अंपायरिंग करने के लिए उतरी थी। किम के साथ ही एक नई क्रांति की शुरुआत हो चुकी है और अब पुरुषों के इंटरनेशनल मैचों में आपको महिला अंपायर भी दिखने लगें तो ज्यादा अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। अगर आप किम कॉटन के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि वो अब तक 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों, 24 महिला वनडे और 54 महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग कर चुकी हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

ऐसे में अब किम के साथ और भी महिला अंपायर्स के लिए नए मौकों की शुरुआत हो चुकी है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पहला टी-20 हारने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में शानदार वापसी करते हुए श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। अब तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है और अब आखिरी टी-20 एक तरह से फाइनल बन गया है।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें