ये बना किंग्स इलेवन पंजाब का नया कप्तान, IPL नीलामी के बाद कोच अनिल कुंबले ने की घोषणा

Updated: Thu, Dec 19 2019 21:14 IST
Google Search

9 दिसंबर,नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की नीलामी से समापन के साथ की किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2020 में केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की कप्तानी करेंगे। नीलामी के बाद टीम के नए हेड कोच अनिल कुंबले ने इसका ऐलान किया। 

पिछले सीजन में रविचंद्रन अश्विन पंजाब के कप्तान थे। लेकिन पंजाब ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स को ट्रेड कर दिया। 

बता दें कि इस नीलामी में पंजाब की टीम के पास इस नीलामी में सबसे ज्यादा 42 करोड़ रुपये थे। इस नीलामी में पंजाब ने ग्लैन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ औऱ शेल्डन कॉटरेल को 8.50 करोड़ रुपये में खरीदा। जो इस नीलामी के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हैं।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें