पंबाज ने होबार्ट हरिकेंस को 5 विकेट से हराया

Updated: Tue, Feb 10 2015 05:26 IST

18 सितंबर, चंडीगढ़ (CRICKETNMORE):कप्तान जॉर्ज बेली और थिसारा परेरा की शानदार पारी के बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने होबार्ट हरिकेंस को 5 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने 14 बॉल बाकी रहते हुए 146 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। 20 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 35 रन और 2 विकेट लेने के लिए थिसारा परेरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

जीत के लिए 145 रन का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरूआत बेहद खराब रही। पंजाब के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पारी के पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे इसके बाद पंजाब को थोड़े-थोड़े अंतराल में झटके लगते रहे और 51 रन के स्कोर तक उनके चार बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए। ग्लैन मैक्सवैल (43) ने कुछ समय तक पारी को संभाला लेकिन वह शॉट गेंद मारने के चक्कर में विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। इसके बाद कप्तान जॉर्ज बेली (34*) और परेरा (35) ने छठे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी करी और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरिकेंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया। होबार्ट के लिए बेन डंक (26),एंड ब्लिजजर्ड (27),ट्रैविस बर्ट (28) और जोनाथन वेल्स (28) ने छोटी-छोटी पारियां खेली। पंजाब के लिए थिसारा परेरा ने 2 औऱ परविंदर अवाना,अक्षर पटेल और करणदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिया।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें